भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले दो घंटों के भीतर दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार यानी की आज के दिन सुबह और दोपहर के समय मध्यम गति की बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में 15 अगस्त के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, वहीं दोपहर और शाम के समय हल्की बारिश पड़ने की संभावना है.
IMD के अनुसार, 14, 15 और 16 अगस्त को दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहावना रहेगा. 14 अगस्त को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही बादल भी रहेंगे और हवाएं भी चलती रहेंगी. 15 अगस्त को भी मौसम इसी तरह सुहावना बना रहेगा.
16, 17, 18 और 19 अगस्त तक हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है. पूरे दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.