Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2877839
photoDetails0hindi

Gurugram Housig Price: दिल्ली से सटे इस इलाके में प्रॉपर्टी के दाम छू रहे आसमान, फिर भी लोगों की है पहली पसंद, जानें वजह

आजकल हर कोई रहने के लिए अच्छी जगह, लग्जरी हाउस और हर तरह की सुविधा वाली एरिया को खोजता है. ऐसे में दिल्ली एनसीआर में कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां पर लग्जरी घर महंगे दामों में होने के बावजुद लोग घर या फ्लैट खरीद रहे हैं.

1/5

दिल्ली के पास गुरुग्राम देश का महंगा और प्रीमियम हाउसिंग मार्केट बन गया है. एक साल में एनसीआर के हाउसिंग प्राइस इंडेक्स (HPI) में लगभग 42 अंकों का बढ़ोतरी हुई है. य इलाके की बढ़ती किमतों को दिखाता है. कई रिपोर्टस के अनुसार, गुड़गांव जैसे इलाके में प्रॉपर्टी के दामों में 16 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फीट तक पहुंच गए हैं. 

2/5

वर्तमान समय में गरुग्राम के कुछ इलाके लोगों और घर खरीदारों की पहली पसंद बन गए हैं. इनमें द्वारका एक्सप्रेसवे, न्यू गुड़गांव और सोहना रोड अहम हैं. ये वो इलाके हैं जहां शानदार ग्रोथ देखने के मिल रही हैं. यही कारण है कि इस समय यह क्षेत्र प्रीमियम प्रॉपर्टी का हब बन गया है.

3/5

घर खरीदारों पर बढ़ती किमतों का असर बिल्कुल नहीं पड़ रहा है. घर के दाम बढ़ने के बाद भी घर खरीदारों की आकांक्षाएं ऊंची बनी हुई है. घर खरीदार 2BHK और 3BHK जैसे बड़े घर खरीदने से पीछे नहीं हट रहे हैं. 

4/5

गुरुग्राम में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ने के कई कारण हैं. कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि ने इस एरिया की स्थिति को पिछले कुछ साल में सबसे प्रीमियम हाउसिंग मार्केट में से एक के रूप में मजबूत किया गया है. दो भी घर खरीदार हैं उनकी आकांक्षाएं हावी हैं. 

5/5

शहरों में स्टार्ट अप्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में हाई प्रोफेशनल क्लास तैयार होकर उभरी है. घर खरीदारों के लिए ये इलाके हॉटस्पॉट बन गए हैं. इन जगहों में पैसे लगाकर अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है. अच्छी लाइफस्टाइल और सुविधाएं वाले लोग बड़े घरों के पसंद कर रहे हैं.

;