Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज मौसम विभाग की भविष्यवाणी डराने लगी है. सुबह से ही काले-काले बादल मंडरा रहे हैं. तेज बारिश के चलते कई जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई थी.
Uttarakhand Weather update: उत्तराखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग ने बाढ़ और भारी बारिश को लेकर उत्तराखंड में अगले 24 घंटों का रेड अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में बारिश के साथ ही बाढ़ का खतरा भी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 और 15 अगस्त को अधिकांश जिलों में मौसम खराब रहने का अनुमान है. ऐसे में नदी और नालों का जल स्तर बढ़ने का खतरा है. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन होने का अनुमान जताया गया है.कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 8 जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर,टिहरी, पौड़ी, चंपावत और उधमसिंह नगर में कुछ घंटे भारी पड़ सकते हैं.मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का एक अलर्ट जारी किया गया जिसके चलते कई जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है क्योंकि पिछले दिनों देखा कि जिस तरह से लगातार बारिश हुई उससे देहरादून के अलावा अन्य जिलों में भी जल भराव जैसी स्थिति देखने को मिली थी. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कल 14 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश दिए है.
अगले सात दिनों तक उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर चलने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 से 15 अगस्त तक प्रदेश भर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में नदी नालों का जल स्तर बढ़ाने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्र में भूस्खलन होने की आशंका भी बढ़ रही है.
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश, गर्जन और बिजली गिरने का खतरा अभी ऐसे ही बना रहेगा. प्रदेश में लगातार बारिश होने और मलबा आने के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई सड़कें बंद हैं.
मौसम विभाग ने हिदायत देते हुए कहा कि बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास न जाएं और आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें.