Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2880614
photoDetails0hindi

यूपी का सबसे अमीर स्टेशन कौन सा है! रोज की कमाई का आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे आप

UP richest railway station: यूपी एक बड़ा राज्य है और रोज यहां पर लाखों पैसेंजर ट्रेन से एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं. क्या आप जानते हैं यूपी के उस स्टेशन के बारे में जिसकी कमाई का अंदाजा आपकी सोच से भी परे हैं. आइए जानते हैं.
 

 

भारत का रेल नेटवर्क

1/8
भारत का रेल नेटवर्क

भारत का रेल नेटवर्क विश्व के चौथे स्थान पर आता है और इसमें 8,800  से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं. उत्तर प्रदेश में 550 रेलवे स्टेशन हैं जो इसे देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य बनाते हैं.

 

क्या आप जानते हैं

2/8
क्या आप जानते हैं

क्या आप जानते हैं यूपी का सबसे अमीर यानी कमाई करने में कौन सा रेलवे स्टेशन आगे है. अगर आप नहीं जानते हैं तो आइए बताते हैं यूपी के सबसे रईस रेलवे स्टेशन के बारे में.

 

सबसे अमीर रेलवे स्टेशन

3/8
सबसे अमीर  रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला रेलवे स्टेशन गोरखपुर जंक्शन (GKP) है.  यह स्टेशन भारतीय रेलवे के उत्तर पूर्व रेलवे जोन के लखनऊ रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है. 

 

591 करोड़ 93 लाख 6873 रुपये की INCOME

4/8
 591 करोड़ 93 लाख 6873 रुपये की INCOME

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में इस स्टेशन से लगभग 1 करोड़ 30 लाख 24,757 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे सरकार को 591 करोड़ 93 लाख 6873 रुपये की INCOME हुई.

 

यूपी का सबसे बड़ा स्टेशन

5/8
यूपी का सबसे बड़ा स्टेशन

ये यूपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन भी है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर रोज लगभग 200 ट्रेनों का ठहराव होता है. यहां पर हमेशा भीड़ रहती है. गोरखपुर रेलवे स्टेश की  व्यस्तता और आर्थिक एक्टिविटिज इसे प्रदेश का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन बनाती हैं.

 

इसलिए सबसे ज्यादा अमीर स्टेशन

6/8
इसलिए सबसे ज्यादा अमीर स्टेशन

प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन होने के कारण यहां पर सबसे ज्यादा टिकट की बिक्री होती है जो इसे राज्य का सबसे अमीर स्टेशन बनाती है. इसके अलावा, गोरखपुर स्टेशन पर दुकानों और अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी आमदनी होती है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन ने 591.9 करोड़ रुपये की कमाई की.

 

दूसरे नंबर पर कौन सा स्टेशन

7/8
दूसरे नंबर पर कौन सा स्टेशन

वाराणसी 561,7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर है और यूपी की राजधानी लखनऊ 428.6 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर है. अब आप जान गए ने यूपी के सबसे अमीर रेलेवे स्टेशन के बारे में.

 

डिस्क्लेमर

8/8
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;