Gorakhpur Weather Today:अगर आज आप अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो संभल जाइए. आज सुबह से ही उत्तर प्रदेश में आफत की बारिश हो रही है. जगह-जगह जलभराव हुए है. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है.
इस बीच मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे दिन भयंकर बारिश होती रहेगी. अब अगर गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर की बात करें तो यहां भी ठीक ऐसी ही स्थिति है.
उत्तर प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं बादल गरज रहे हैं और बिजली चमक रही है. जहां इस बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से छुटकारा मिला है, तो वहीं दूसरी ओर जलभराव से राहगीरों को बड़ी दिक्कत हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को यूपी के दोनों ही संभाग के 25 जिलों में भारी बारिश होती रहेगी. इसे लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने का अलर्ट है.
कल यानी 15 अगस्त को भी दोनों संभागों में भारी बारिश होगी. इस दौरान बिजली गिरने की भी उम्मीद है. ऐसे में आपको सावधानी बरतने की जरुरत है. अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपने साथ रेनकोट और छाता लेकर ही निकलें.
गोरखपुर में देर रात से ही बारिश शुरू हो गई थी. इसके बाद आसमान में घने काले बादल छाए रहे. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.
अब अगर तापमान की बात करें तो गोरखपुर में आज न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. जबकि, शुक्रवार को 33.4 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 34.1 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 34.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.