Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2877765
photoDetails0hindi

Varanasi News: यूपी के इस जिले में बनेगा नया बाईपास, कई गांवों की जमीनें बनीं 'सोना', बरसों से लग रहे जाम से मिलेगी मुक्ति!

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही इस मार्ग पर जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है. आपको बता दें कि सोमवार को सड़क की जद में आ रहे मकानों को लोक निर्माण विभाग ने करने के साथ चिह्नित किया. नगर निगम की सड़क को चौड़ीकरण की जिम्मेदारी PWD को दिया गया है.

कितना लंबा होगा बाईपास?

1/6
कितना लंबा होगा बाईपास?

भोजूबीर चौराहे से मीरापुर बसही तक दो किलोमीटर बाईपास बनेगा. वर्तमान में अतिक्रमण और संकरी सड़क के कारण आए दिन यातायात बाधित होता है. बाईपास बनने से मुख्य मार्ग पर दबाव कम होगा और वाहनों की आने-जाने में काफी आसान होगा. 

स्थानीय निवासियों की सहमति

2/6
स्थानीय निवासियों की सहमति

प्रभावित कालोनियों और गांवों के निवासी मुआवजा मिलने पर खुद ही मकान हटाने को तैयार हैं. इससे परियोजना में देरी की संभावना कम होगी. लोगों का मानना है कि सड़क चौड़ीकरण से क्षेत्र का विकास होगा और यातायात सुविधाजनक हो जाएगा.

स्वास्थ्य सुविधाओं तक आसान पहुंच

3/6
स्वास्थ्य सुविधाओं तक आसान पहुंच

महावीर मंदिर चौराहे से टकटकपुर मार्ग पर कई अस्पताल हैं. सड़क चौड़ी होने से मरीजों और एंबुलेंस को समय पर पहुंचने में आसानी होगी. इससे आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और गति में सुधार होगा, जो जीवन रक्षक साबित हो सकता है.

अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

4/6
अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

चौड़ी सड़क से बाजारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तक पहुंच आसान होगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी. बढ़ी हुई आवाजाही और बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा.

ये भी मिलेगी सुविधा

5/6
ये भी मिलेगी सुविधा

परियोजना में सड़क चौड़ीकरण के साथ बेहतर स्ट्रीट लाइट, फुटपाथ और ड्रेनेज सिस्टम भी बनाए जाएंगे. इससे सड़क की स्थिति सुधरेगी, पैदल चलने वालों को सुविधा मिलेगी और बारिश के दौरान जलभराव की समस्या कम होगी.

Disclaimer

6/6
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;