Varanasi Weather Today: यूपी में देर रात से लगातार तेज बारिश हो रही है. जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन जगह-जगह जलभराव ने राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है.
इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर नई भविष्यवाणी कर दी है. अब अगर वाराणसी की बात करें तो काशी में भी आज दिनभर गरज-चमक के साथ जबरदस्त बारिश होती रहेगी. जिससे तापमान में गिरावट आएगी.
मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 15 अगस्त को भी यहां भारी बारिश होगी. बारिश के चलते गंगा नदी में पल-पल पानी बढ़ता जा रहा है. वहीं, खेत से सड़क तक तालाब में तब्दील हो गए हैं.
काशी के घाट डूब गए हैं. ऐसे में घर से बाहर निकलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. वहीं, नदी-नालों से दूर रहने की भी हिदायत दी गई है.
आज वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा शुक्रवार को 33.5 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 34.5 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 35.2 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाली है.