'भारतीय बच्चों का बैंक...', पैसा कमाने का निकाला ऐसा जुगाड़, एक लाख के बदले में देने लगा तीन लाख, जब पोल खुली तो पुलिस हैरान
Advertisement
trendingNow12880554

'भारतीय बच्चों का बैंक...', पैसा कमाने का निकाला ऐसा जुगाड़, एक लाख के बदले में देने लगा तीन लाख, जब पोल खुली तो पुलिस हैरान

Mumbai Crime Branch Busts 4-Member Gang For Fake Currency: मुंबई में एक ऐसे ठग गिरोह को पकड़ा है, जो लोगों को एक लाख रुपये के असली नोटों के बदले तीन लाख रुपये के नकली नोट देने का लालच देकर ठगी का धंधा चला रहे थे. लेकिन मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट-6 ने इनकी चाल को नाकाम कर दिया और चार ठगों को धर दबोचा है. जानें इस खबर की पूरी कहानी. 

 

'भारतीय बच्चों का बैंक...', पैसा कमाने का निकाला ऐसा जुगाड़, एक लाख के बदले में देने लगा तीन लाख, जब पोल खुली तो पुलिस हैरान

Mumbai Crime News: मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट-6 ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को असली नोटों के बदले तीन गुना नकली नोट देने का लालच देकर ठगी करता था. यह कार्रवाई विक्रोली बस डिपो के सामने उस समय की गई, जब आरोपी सौदेबाजी के लिए पहुंचे थे. मालाड के रहने वाले पुरुषोत्तम जाधव ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक लाख रुपए के असली नोट लेकर तीन लाख रुपए के असली जैसे दिखने वाले नकली नोट देने वाले हैं.

पुलिस ने कैसे किया खुलासा?
सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट-6 ने योजना बनाकर जाल बिछाया और मौके पर पहुंचे चारों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान मोहम्मद मोसिन अबु बिलाल चौधरी, मोहम्मद नफीज अब्दुल रऊफ खान उर्फ जावेद, सईद तबारक हुसैन सिद्दीकी उर्फ सईद बंटाय और मंजर इबने इस्माइल सोंडे के रूप में हुई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 100 रुपए के 200 नकली नोट बरामद किए. इन नोटों पर 'भारतीय बच्चों का बैंक' लिखा है. इसके अलावा, एक वैगनआर कार, छह मोबाइल फोन और नकद रुपए समेत कुल 6,35,725 रुपए का माल जब्त किया.

अदालत ने कस्टडी में भेजा
जांच के दौरान यह सामने आया कि इन आरोपियों के खिलाफ मुंबई के बीकेसी, दिंडोशी, पनवेल और रायगढ़ पुलिस थानों में पहले से ही ठगी, धोखाधड़ी और गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 18 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गिरोह के अन्य सदस्य और इस ठगी के नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं.

इससे पहले, महाराष्ट्र के अहिल्यानगर नगर पुलिस ने 1 अगस्त को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान पुलिस ने 60 लाख रुपए के नकली नोट जब्त करते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया था. (इनपुट आईएएनएस से)

About the Author
author img
krishna pandey

कृष्णा पांडेय, ज़ी न्यूज़ डिजिटल में चीफ सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. वह राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, क्राइम, और फीचर जैसे कई बीट्स पर काम करते हैं. इनकी खासियत है इन-डेप्थ एक्सप्लेनर और संवे...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;