Delhi Crime News: मृतक महिला की पहचान दुर्गेश उर्फ चंचल के रूप में हुई है, जो पेशे से टीचर थी और 7 महीने पहले ही चंचल ने एक बच्ची को जन्म दिया था. मृतक महिला के भाई और पिता का कहना है उनकी बेटी दुर्गेश की शादी नवंबर 2023 में मंडावली थाना इलाके के तरुण से हुई थी.
Trending Photos
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के मंडावली थाना इलाके में एक महिला टीचर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.
मृतक महिला की पहचान दुर्गेश उर्फ चंचल के रूप में हुई है, जो पेशे से टीचर थी और 7 महीने पहले ही चंचल ने एक बच्ची को जन्म दिया था. मृतक महिला के भाई और पिता का कहना है उनकी बेटी दुर्गेश की शादी नवंबर 2023 में मंडावली थाना इलाके के तरुण से हुई थी. तरुण भी बच्चों को ट्यूशन पढ़ने का काम करता है.
दुर्गेश के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने कई बार बताया कि उसे ससुराल में काफी ज्यादा टॉर्चर किया जा रहा है. दुर्गेश के भाई ने बताया कल सुबह उन्हें कॉल कर बताया कि दुर्गेश तबियत बिगड़ गई है, जो लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती है. जब परिजन वहां पहुंचे तो पता चला कि दुर्गेश की मौत हो चुकी है. मगर जब परिजनों ने शव को देखा तो हैरान रह गए.
परिजनों का आरोप है कि शव पर कई जगह चोट के निशान हैं. परिजनों ने बताया कि पड़ोसियों ने भी उन्हें बताया कि मौत से पहले घर में बहुत जोर-जोर से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. परिजनों ने सास, ननद और पति पर प्रताड़ना ओर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली की गीता कॉलोनी में पैसों के लेन-देन को लेकर हुई गोलीबारी
वहीं पुलिस ने SDM जांच के आदेश दे दिए है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा.
INPUT: SACHIN BIDLAAN
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!