Noida Daycare Crime: नोएडा में एक 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट और दांत काटने का आरोप है. मामले की जांच की गई तो पता चा कि डे केयर की मेड ने बच्ची को थपड़ मारा और जमीन पर पटक दिया.
Trending Photos
Noida News: नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां एक 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट और दांत काटने का आरोप है. बच्ची के जांघों पर गोलाकार के निशान है, जिसे डॉक्टरों ने बाइट मार्क्स बताया है. जब मामले की जांच की गई तो पता चा कि डे केयर की मेड ने बच्ची को थपड़ मारा और जमीन पर पटक दिया. साथ ही प्लास्टिक बेल्ट से पीटा और दांत से काट लिया. इस घटना का एक वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस वीडियो में बच्ची जोर-जोर से रोती हुई नजर आ रही है.
पुलिस कर रही जांच
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि डे-केयर की प्रमुख ने घटना के समय कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि मामले में हस्तक्षेप तक नहीं किया. मेड और डे-केयर प्रमुख पर अभद्र भाषा उपयोग करने और धमकी देने के भी आरोप लगे हैं. पीड़ित परिवार की शिकायत पर सेक्टर-142 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगामी कार्रवाई तय कर रही है.
अधिक जानकारी आने पर खबर अपडेट की जाएगी
Input- Vijay Kumar