Nuh News: महिला को तत्काल राजस्थान के अलवर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया. वर्तमान में महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
Trending Photos
Nuh News: नूंह जिले के लहरवाड़ी गांव में एक महिला को डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया. यह घटना सोमवार रात को हुई, जब तीन बच्चों की मां अपने घर में थी. आग की लपटों से घिरी महिला अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाते हुए घर से बाहर भागने की कोशिश की. उसके पति ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक महिला के मुंह, हाथ-पैर झुलस चुके थे.
महिला को तत्काल राजस्थान के अलवर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया. वर्तमान में महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
महिला के पति, अली शेर का आरोप है कि उसके बड़े और छोटे भाइयों ने उसकी पत्नी पर यह जानलेवा हमला किया. दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसके चलते पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. अली शेर ने बताया कि सोमवार की रात आरोपी भाइयों ने घर में घुसकर पहले उनके साथ मारपीट की और फिर उनकी पत्नी पर डीजल डालकर आग लगा दी.
ग्रामीणों के अनुसार, जब पुन्हाना पुलिस मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पीड़ित पक्ष से कहासुनी शुरू कर दी, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे भी चले. पुलिस ने स्थिति को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कुछ लोग घायल हो चुके थे. पीड़िता के पति अली शेर ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है.
पुन्हाना थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने जानकारी दी कि वे पीड़ित महिला के बयान लेने के लिए जयपुर अस्पताल जाएंगे. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस मामले में इकबाल, शहजाद, सकील, समीना, मन्ना समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.