79th I-Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर शामिल होंगे 171 खास मेहमान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2879841

79th I-Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर शामिल होंगे 171 खास मेहमान

शुक्रवार को दिल्ली के लाल किले में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाले विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा.

79th I-Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर शामिल होंगे 171 खास मेहमान

Red Fort: शुक्रवार को दिल्ली के लाल किले में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाले विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह का नेतृत्व करेंगे, राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र के नाम पारंपरिक संबोधन देंगे.

महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने और आवश्यक सेवाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में उनके योगदान को मान्यता देते हुए, 171 विशेष अतिथि इस समारोह में शामिल होंगे. आमंत्रित अतिथियों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक, सीसीआईएस और पीएम केयर्स के बच्चे, बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ), जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ), वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) के कर्मचारी और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हैं. ये विशेष अतिथि देश भर में महिलाओं और बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने और उनके अवसरों का विस्तार करने के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों का प्रतिनिधित्व करेंगे. वे शुक्रवार को लाल किले से ऐतिहासिक स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे. 13 से 16 अगस्त तक नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान , विशेष अतिथि 14 अगस्त को संसद भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्तव्य पथ और अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों जैसे उल्लेखनीय स्थलों का निर्देशित दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ेंरोहिणी में सड़कों पर उतरे एनिमल लवर्स, सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री अक्सर हमें याद दिलाते हैं कि सच्चा राष्ट्र निर्माण महिलाओं को सशक्त बनाने और बच्चों के पालन-पोषण से शुरू होता है. ये विशेष अतिथि इस विश्वास के जीवंत उदाहरण हैं. जमीनी स्तर पर अपने निस्वार्थ कार्य के माध्यम से, वे अनगिनत परिवारों के लिए आशा, सम्मान और अवसर लेकर आते हैं. इस स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें सम्मानित करना, एक मजबूत और अधिक समावेशी भारत के निर्माण के प्रति उनके समर्पण का जश्न मनाने का हमारा तरीका है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय परिवर्तन के इन नायकों को सम्मानित करने में गर्व महसूस करेगा, जिनकी अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण एक मजबूत, अधिक समावेशी भारत को प्रेरित और आकार देता रहेगा.

TAGS

;