Delhi News: पूर्वी दिल्ली के एमपी हर्ष मल्होत्रा ने गांधीनगर में एक समारोह में क्षेत्र की पार्किंग समस्या के समाधान के लिए 3 महीने में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के उद्घाटन और 1000 कारों तथा 300-400 स्कूटरों के लिए आधुनिक पार्किंग सुविधा की घोषणा की. वही उन्होंने नए सार्वजनिक शौचालय भी बनाने की घोषणा भी की.
Trending Photos
Delhi News: पूर्वी दिल्ली से सांसद एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने गांधीनगर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन अगले तीन महीनों में किया जाएगा. इस परियोजना से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा.
मंत्री ने गांधीनगर की लंबे समय से चली आ रही पार्किंग समस्या के समाधान के लिए भी एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि एनएचएआई में संशोधन करके यहां एक आधुनिक पार्किंग सुविधा विकसित की जा रही है, जिसमें 1000 कारें और लगभग 300-400 स्कूटर पार्क किए जा सकेंगे इस पार्किंग का संचालन एनएचएआई के अधीन नियुक्त एक एजेंसी द्वारा किया जाएगा, जिससे मार्केट क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या को काफी हद तक कम करने की उम्मीद है.
जल्द ही नए सार्वजनिक शौचालय भी होगें तैयार
गांधीनगर मार्केट के सुभाष रोड पर 15 अगस्त के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान हर्ष मल्होत्रा ने मंच और मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत, क्षेत्र में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए नए सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे. मंत्री ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
ये भी पढें- Delhi में पुरानी गाड़ियों के मालिकों के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई, SC का आदेश
कई नई विकास परियोजनाएं होगी लागू
विधायक एवं यमुना पार विकास बोर्ड के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि गांधीनगर और यमुना पार क्षेत्रों को आने वाले समय में कई नई सौगातें मिलेंगी. खासकर, एशिया की सबसे बड़ी मार्केट माने जाने वाले गांधीनगर में सड़कों की समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि सुभाष रोड और गांधीनगर की मेन रोड को जल्द ही नया रूप दिया जाएगा. वही अरविंदर सिंह लवली ने यह भी कहा कि यमुना पार को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की जिम्मेदारी वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और जल्द ही कई नई विकास योजनाएं लागू की जाएंगी.
Raj Kumar Bhati