Delhi News: कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर से जाने कृष्ण जन्माष्टमी 15 या 16 अगस्त को, जाने शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2880178

Delhi News: कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर से जाने कृष्ण जन्माष्टमी 15 या 16 अगस्त को, जाने शुभ मुहूर्त

भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष भी पूरे धूमधाम से देश भर में जन्माष्टमी को लेकर के तैयारी की जा रही है. इस्कॉन मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है.  वहीं कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर क्या मुहूर्त है.

Delhi News: कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर से जाने कृष्ण जन्माष्टमी 15 या 16 अगस्त को, जाने शुभ मुहूर्त

Delhi News: भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष भी पूरे धूमधाम से देश भर में जन्माष्टमी को लेकर के तैयारी की जा रही है. इस्कॉन मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है. 

वहीं कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर क्या मुहूर्त है. कब कृष्ण जन्माष्टमी मनाना शुभ है. इसको लेकर दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया है कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 15 और 16 अगस्त को है. वही जो लोग गृहस्थ जीवन में है वह 15 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे वही जो वैष्णव है वह 16 अगस्त को मनाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम, होगी झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

कालकाजी पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्योहार भाद्रपद कृष्ण पक्ष के अष्टमी के दिन मनाई जाती है और इस बार भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी 15, 16 अगस्त को है. इसलिए इस बार भाद्रपद कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 15 और 16 अगस्त को मनाया जाएगा. आगे उन्होंने कहा की कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर इस बार भी लोगों में संशय बना हुआ है की कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 15 अगस्त को मनाया जाए या 16 अगस्त को मनाएं. जो गृहस्थ जीवन में है उनको 15 अगस्त को जन्माष्टमी मनाना शुभ होगा. वही जो वैष्णो है उनके लिए 16 अगस्त को जन्माष्टमी है. क्योंकि वह लोग सूर्योदय की तिथि को मानते हैं. भगवान कृष्ण का जन्म बुधवार को मध्य रात्रि के समय भाद्रपद कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस बार जन्माष्टमी का पर्व 15 और 16 अगस्त दोनों दिन मनाया जा सकेगा.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

TAGS

;