Faridabad News: फरीदाबाद में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार रोजगार मेले में का आयेजन किया गया जिसमें कई जगहों से युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और साक्षात्कार दिए. मेले में दिल्ली-एनसीआर की 50 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने चयनित युवाओं को उचित वेतन देकर उनका मान बढ़ाया.
Trending Photos
Faridabad News: भारत सरकार और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एनएच-4, एनआईटी, फरीदाबाद में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों युवा जुटे, जिन्होंने विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर पंजीकरण कराया और साक्षात्कार दिए. युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया.
दिल्ली-एनसीआर की 50 से अधिक कंपनियां ने लिया भाग
संस्थान के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में दिल्ली-एनसीआर की 50 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं और सैकड़ों युवाओं को नौकरी मिलने की संभावना है. प्रधानाचार्य ने कहा कि यह मेला विशेष रूप से उन आईटीआई पासआउट्स के लिए सुनहरा अवसर है जो अब तक किसी भी शिक्षुता या रोजगार से नहीं जुड़े हैं. वहीं गुरुग्राम से आए प्रिंसिपल रविंद्र कुमार ने कहा कि विभाग का निरंतर प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके और इस बार की भागीदारी से वह बेहद खुश हैं.
चयनित युवाओं को मिलेगा उचित वेतन
हरियाणा सरकार के स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के अतिरिक्त निदेशक राजकुमार ने भी मेले का दौरा किया और व्यवस्थाएं देखकर प्रशंसा की. राजकुमार ने कंपनियों से आग्रह किया कि चयनित युवाओं को उचित वेतन और सुविधाएं दें, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.
एचआर मैनेजर बुराड़ी लाल शर्मा, जो एक कंपनी की ओर से पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि उन्हें मशीनरी, ट्रेड और ड्राफ्ट्समैन पदों के लिए कुशल युवाओं की आवश्यकता है और इस मेले से उन्हें उपयुक्त उम्मीदवार मिलने की पूरी उम्मीद है.
ये भी पढें- कारगिल युद्ध में शहीद हुए धर्मवीर की पत्नी विद्या देवी ने बताई संघर्ष की कहानी
मेले में युवक-युवतियों में दिखा उत्साह
मेले में युवक-युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिला. अंजलि नाम की एक युवती ने कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए इंटरव्यू दिया और कहा कि उसे चयन होने की पूरी उम्मीद है. पलवल से आई जिया ने भी कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि उसका चयन हो जाएगा और मोहित, एक अन्य प्रतिभागी, ने बताया कि उसने चार कंपनियों में इंटरव्यू दिए हैं और सभी से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. प्रियंका ने भी बताया कि उसका इंटरव्यू बेहतरीन रहा और वह आशान्वित है कि आज वह नौकरी लेकर ही घर जाएगी. ग्रामीण क्षेत्र से आए शौकीन ने कहा कि इस तरह के मेले बेरोजगारी दूर करने में कारगर हैं और इन्हें नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए.
इनपुट- नरेंद्र शर्मा