Nandgram News: हिंडन विहार में कबाड़ गोदाम में गैस सिलेंडर लीक, दो दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती, कई लोगों की हालत नाजुक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2879149

Nandgram News: हिंडन विहार में कबाड़ गोदाम में गैस सिलेंडर लीक, दो दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती, कई लोगों की हालत नाजुक

Nandgram News: हिंडन विहार में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. कबाड़ के गोदाम में गैस सिलेंडर लीक हो गया, सिलेंडर से निकली जहरीली गैस की चपेट में आकर आसपास के कई लोग बेहोश हो गए, उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वही मौके पर पहुची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Nandgram News: हिंडन विहार में कबाड़ गोदाम में गैस सिलेंडर लीक, दो दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती, कई लोगों की हालत नाजुक

Ghaziabad news: नंदग्राम थाना क्षेत्र के हिंडन विहार में मंगलवार को एक बड़े हादसे से हड़कंप मच गया. इलाके के एक कबाड़ गोदाम में गैस सिलेंडर काटने के दौरान अचानक गैस लीक हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिलेंडर से निकली विषैली गैस का पीला धुआं तेजी से आसपास फैल गया, जिससे आसपास के घरों में रहने वाले और वहां से गुजरने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी, उल्टी और चक्कर आने लगे. कुछ ही देर में कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े.

डॉक्टरों के अनुसार 
स्थानीय लोगों ने तुरंत आनन-फानन में पीड़ितों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया. लगभग दो दर्जन लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि कई की हालत गंभीर होने पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार, समय रहते मरीजों को अस्पताल पहुंचा दिया गया, अन्यथा स्थिति और गंभीर हो सकती थी.

पीड़ितों का आरोप
पीड़ितों का आरोप है कि कबाड़ गोदाम में बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के गैस सिलेंडर काटा जा रहा था. सिलेंडर में जहरीली गैस के कारण यह हादसा हुआ, पीले रंग का धुआं दूर-दूर तक फैल गया और राहगीरों तक को अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढें- निजी अस्पतालों द्वारा आपातकालीन उपचार से इनकार करने पर सड़क दुर्घटना पीड़ित की मौत

घटना के बाद लोगों में गुस्सा
घटना के बाद आक्रोशित लोग नंदग्राम थाने पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके से मिले सबूतों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.फिलहाल, अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, और इलाके में दहशत का माहौल है.

Input- Piyush Gaur

TAGS

;