Ghaziabad News: विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. मामला यह था कि स्कूल प्रशासन ने छात्राओं के माथे से तिलक हटाकर और राखी काटवाकर उन्हें उनके धर्म के आधार पर प्रवेश दिया था.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
Ghaziabad News: विजयनगर क्षेत्र के एक स्कूल में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि स्कूल में आने वाली छात्राओं का माथे का टीका मिटाकर और कलावा काटने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाता है. इतना ही नहीं, विरोध करने पर छात्राओं को डांटा जाता है और फेल करने की धमकी दी जाती है, जिससे कई छात्राएं स्कूल आना छोड़ चुकी हैं.
सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के पदाधिकारी, अभिभावक और छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई. पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा पाठ और जय श्री राम के नारे लगाए.
परिजनों का आरोप
धर्म के नाम पर माथे का टीका हटवाकर और राखी भी उतरवाकर स्कूल में प्रवेश दिया गया. बच्चों का कहना है कि ऐसा न करने पर उन्हें फेल करने की धमकी दी गई. वहीं, परिजनों ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल की मैडम ने दबाव बनाया कि अगर बच्चे टीका या राखी पहनकर आए, तो उन्हें फेल कर दिया जाएगा.
स्कूल के बच्चों का आरोप
पीड़ित छात्र ने बताया कि स्कूल में उसे माथे पर तिलक लगाने से मना किया गया. इतना ही नहीं, जब वह राखी पहनकर स्कूल आया, तो उसे वह भी उतारने के लिए मजबूर किया गया.
ये भी पढें- Ghaziabad: रक्षाबंधन पर गाजियाबाद पुलिस की अनोखी पहल, बहनों को दिया सुरक्षा का गिफ्ट
स्कूल की प्रिंसिपल ने आरोपों से इनकार
स्कूल की प्रिंसिपल ने आरोपों से इनकार किया, हालांकि स्टाफ के कुछ सदस्यों ने दबे शब्दों में माना कि टीका हटवाने की बात होती है. प्रिंसिपल का कहना है कि छात्राएं शरारत करती हैं और पहले भी बाथरूम का दरवाजा तोड़ने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसका वीडियो वायरल हुआ था.
इनपुट- पीयूष गौड़