Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड पर इलाज रोकने वाले अस्पतालों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत इलाज नहीं करने वाले अस्पताल सही नहीं कर रहे हैं.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा में आयुष्मान कार्ड पर इलाज रोकने वाले अस्पतालों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का बयान आया है. उन्होंने कहा कि वित्त विभाग जल्द ही बकाया बिलों का भुगतान करने का प्रयास कर रहा है. आयुष्मान कार्ड योजना के तहत इलाज नहीं करने वाले अस्पताल ठीक नही कर रहे हैं. आरती राव ने कहा की वित्त वर्ष के पहले 3 महीने में ही इलाज बंद कर देना गलत है. अगर अस्पताल योजना के तहत इलाज नहीं कर रहे हैं तो यह गलत है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के साथ जल्द ही बैठक करेगी.
जल्द टेंडर किए जाएंगे जारी
गुरुग्राम में सरकारी अस्पताल के निर्माण को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जानकारी दी है. आरती राव ने बताया कि गुरुग्राम में सरकारी अस्पताल के निर्माण को लेकर भी काम चल रहा है. उन्होंने कहा की हॉस्पिटल का नक्शा दोबारा से बनवाया गया है और जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- करनाल में कार सवार घर के बाहर से दो लड़कियों को उठा ले गए, विरोध पर गला दबाकर पीटा
एचआईवी और एड्स पर राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत
दरअसल आज आरती राव ने गुरुग्राम में एचआईवी और एड्स पर राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत की. हरियाणा सरकार एड्स के मरीजों को हर महीने ढाई हजार रुपये दे रही है. साथ ही, मेडिकल टेस्ट भी मुफ्त में किए जा रहे हैं. एचआईवी और एड्स पर जागरूकता बढ़ाने के लिए अब प्रदेश पर में अभियान चलाया जाएगा.
Input- Devender Bhardwaj
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!