Ghaziabad News: इंदिरापुरम स्थित डे केयर सेंटर में नोएडा के डे केयर सेंटर में हुई घटना ने हर परिवार का बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि तकनीकी कारणों से माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल कर रहे हैं, लेकिन इस घटना के बाद परिवार डरे हुए और चिंतित हैं.
Trending Photos
Ghaziabad News: इंदिरापुरम स्थित डे केयर सेंटर में महिला ने बताया कि वह अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. नोएडा में सामने आई डे केयर सेंटर की घटना ने न सिर्फ इलाके में हलचल मचा दी है, बल्कि हजारों मां-बाप के दिलों में गहरी चिंता और भय की लकीरें खींच दी हैं. जिस जगह पर माता-पिता अपने कलेजे के टुकड़े को निश्चिंत होकर छोड़ते हैं, वहीं अगर बच्चों के साथ लापरवाही या गलत बर्ताव हो, तो यह उनके विश्वास पर सीधा प्रहार है.
परिजनों के मन में बना डर
कामकाजी माता-पिता अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और इसी भरोसे के साथ वे भारी-भरकम फीस देकर डे केयर सेंटरों का सहारा लेते हैं. लेकिन नोएडा में हुई इस घटना के बाद कई माता-पिता दिनभर केंद्र द्वारा दिए गए cctv एक्सेस को बार-बार चेक कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनका बच्चा सुरक्षित है. एक मां ने कहा हम अपने बच्चों को वहां इसलिए छोड़ते हैं क्योंकि हम सोचते हैं कि वो हमारे ही जैसा प्यार और देखभाल पाएंगे, लेकिन अब मन में डर बन गया है.
डे केयर संचालिका का कहना है की
वहीं, एक डे केयर संचालिका का कहना है कि ऐसे मामलों में दोषी संस्थानों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि बच्चों को नए माहौल में एडजस्ट होने में समय लगता है, इसलिए स्टाफ का मानसिक रूप से परिपक्व और प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है. संचालिका ने कहां कि हम अपने केंद्र में आने वाले बच्चों का ख्याल अपने बच्चों से भी बढ़कर रखती हूं. रोजाना रूटीन चेकिंग करती हूं, ताकि कोई कमी न रह जाए.
ये भी पढें- डे-केयर में 15 महीने की बच्ची से हैवानियत, थप्पड़ मारने और दांत से काटने का आरोप
परिजनों का बच्चों की सुरक्षा पर सवाल
मां-बाप मानते हैं कि बच्चों की सुरक्षा और उनके लिए सुरक्षात्मक माहौल, डे केयर सेंटर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. अगर ऐसे संस्थान बच्चों के साथ गलत व्यवहार करके इस भरोसे को तोड़ते हैं, तो उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए आखिरकार, मां-बाप के लिए उनका बच्चा उनकी पूरी दुनिया है और दुनिया के इस सबसे अनमोल हिस्से की सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है.
Input- Piyush Gaur