Greater Noida News: सूरजपुर में सड़कें बनी तालाब, जलभराव से लोग का बुरा हाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2877584

Greater Noida News: सूरजपुर में सड़कें बनी तालाब, जलभराव से लोग का बुरा हाल

Greater Noida News: सूरजपुर में भारी बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढों और जलभराव से स्थानीय लोग परेशान हैं. लोग दादरी के विधायक, सांसद और अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और सौतेला व्यवहार का आरोप लगा रहें है.

Greater Noida News: सूरजपुर में सड़कें बनी तालाब, जलभराव से लोग का बुरा हाल

Greater Noida News: सूरजपुर में बारिश के बाद हालत बद से बदतर हो गई है. सूरजपुर-दादरी मुख्य मार्ग पर सड़क कम और गड्ढे ज्यादा हैं. यहां इतना जलभराव होता है कि यह सड़क कम और तालाब ज्यादा नजर आती है. इस जलभराव के कारण ऑटो और बाइक सवार अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं और वाहन भी खराब हो जाते हैं. जल जमाव की वजह से लोग काफी परेशान हैं.

लोगों का कहना है कि सूरजपुर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा का मुख्य कस्बा होने के बावजूद यहां विकास बिल्कुल नहीं हुआ है और लोग यहां नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. इस रोड से कुछ ही दूरी पर जिला अधिकारी का कार्यालय, कोर्ट, विकास भवन और पुलिस कमिश्नर का ऑफिस है, लेकिन इसके बावजूद भी सड़क की हालत बहुत खराब है. न तो दादरी के विधायक, न सांसद और न ही किसी प्राधिकरण या प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान इस ओर जाता है.

लोगों ने बताया परेशानी 
लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस रोड की ऐसी ही स्थिति है, और बारिश के बाद यह और भी खराब हो जाती है. जलभराव की वजह से पानी दुकानों तक पहुंच जाता है, जिससे दुकानदार दुकान बंद करने को मजबूर होते हैं क्योंकि कोई ग्राहक नहीं आता नालियों की साफ-सफाई ठीक से नहीं होती, वे बंद पड़ी हैं और जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. इस पूरे मामले पर अधिकारी या प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, जबकि सूरजपुर वासी और यहां से रोजाना गुजरने वाले हजारों लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं.

इनपुट- भूपेश प्रताप 

TAGS

;