Haryana News: रेवाड़ी में हत्याकांड में वांछित आरोपी गिरफ्तार, बर्थडे पर मोमोज को लेकर युवक को मारी थी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2879620

Haryana News: रेवाड़ी में हत्याकांड में वांछित आरोपी गिरफ्तार, बर्थडे पर मोमोज को लेकर युवक को मारी थी गोली

Rewari News: रेवाड़ी में गांव रानौली प्राणपुरा के दिनेश की उसके जन्मदिन के दिन किसी विवाद को लेकर फायरिंग कर दी गई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को घाघरा पहनाकर बाजार में करीब आधा किलोमीटर तक घुमाया है.

Haryana News: रेवाड़ी में हत्याकांड में वांछित आरोपी गिरफ्तार, बर्थडे पर मोमोज को लेकर युवक को मारी थी गोली

Haryana News:  रेवाड़ी के गांव रानौली प्राणपुरा के दिनेश (35) की बावल रोड पर सुठानी-जलियावास के बीच मसाले की दुकान थी. 6 जुलाई 2024 को उसका जन्मदिन था. वह अपने ही गांव के एक दोस्त पवन कुमार, जो रेवाड़ी के एक मॉल में बाउंसर के तौर पर काम करता था, के साथ दुकान पर बैठा था. जन्मदिन होने के कारण उसने अपने नौकर को दोस्त के लिए मोमोज लाने के लिए सुठाना के पास एक दुकान (रेहड़ी) पर भेजा. मोमोज की दुकान पर खड़े एक शख्स ने किसी बात को लेकर दिनेश के नौकर को थप्पड़ मार दिया. नौकर ने वापस दुकान पर आकर दिनेश को बताया. दिनेश तुरंत मोमोज की दुकान पर पहुंचा और उसने नौकर की पिटाई करने वाले शख्स को थप्पड़ मार दिया. 

क्या है पूरा मामला? 
इसके बाद वह वापस दुकान पर आकर बैठ गया. वह अपनी दुकान को बंद कर दोस्त पवन के साथ बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकलने वाला ही था. तभी एक कार और बाइकों पर सवार होकर कुछ बदमाश आए. बदमाशों ने आते ही दिनेश पर फायरिंग कर दी. एक गोली दिनेश की छाती में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए. दिनेश के दोस्त ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया था. हालांकि बाद में उनकी पहचान हो गई थी.

मृतक इकलौता भाई है. उसकी 3 बड़ी बहनें और 2 छोटी बहनें हैं. दिनेश शादीशुदा था. उसका एक 5 साल का बेटा और 7 साल की बेटी है. इस हत्या में अमित भी शामिल था. वह करीब 1 साल तक कभी अपने ससुराल, कभी मामा तो कभी दोस्तों के घर छिपा रहा. इस बीच CIA धारूहेड़ा की टीम को सूचना मिली थी कि वह रेवाड़ी में एक परिचित के घर छिपा हुआ था, जहां से पुलिस ने उसे एक गिरफ्तार किया और उसे आज कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Independence Day को लेकर कल दिल्ली का ये इलाका होगा सील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आरोपी को पुलिस ने घाघरा पहनाकर बाजार में करीब आधा किलोमीटर तक घुमाया. इस दौरान लोग उसका वीडियो बनाने लगे तो वह मुंह छिपाने लगा. वह बीच-बीच में अपनी घाघरे को भी ऊपर कर रहा था. गिरफ्तार किया गया आरोपी इनामी बदमाश है. उस पर पुलिस ने 5000 का इनाम रखा हुआ था. आरोपी पहले भी हत्या के मामले में फरार चल रहा था. बता दें कि पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने से पहले बाजार में निशानदेही के लिए लेकर गई थी. पिछले साल 6 जुलाई को रेवाड़ी में बर्थडे के दिन युवक की गोलियां मारकर हत्या की गई थी. वारदात से पहले मोमोज की दुकान पर झगड़ा हुआ था. इसी मामले में आसलवास गांव का अमित आरोपी है.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;