Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र जिले के गांव मसाना के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक बाल-बाल बच गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया गया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. कार चालक ने बताया कि वह शाहबाद की तरफ जा रहा था उसी समय उसको चलती कार से तारे जलने की बदबू आई. जिसके बाद उन्होंने कार को साइड में पार्क किया और बोनट खोला, जिसके बाद कार में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई.