Mansa Devi Bhagdad: मनसा देवी हादसे के पीछे कौन?, अफवाह या साजिश, स्वामी चिदानंद मुनि जी के बयान से गहराया शक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2857276

Mansa Devi Bhagdad: मनसा देवी हादसे के पीछे कौन?, अफवाह या साजिश, स्वामी चिदानंद मुनि जी के बयान से गहराया शक

Mansa Devi Bhagdad: मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे के पीछे की वजह अफवाह बताई जा रही है. इस बीच परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि जी का बयान सामने आया है. 

Mansa Devi Stampede
Mansa Devi Stampede

Uttarakhand Mansa Devi Accident: उत्‍तराखंड के मनसा देवी मंदिर हादसे को लेकर प्रयागराज स्थित परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि जी महराज का बड़ा बयान सामने आया है. स्‍वामी चिदानंद मुनि जी महराज ने हादसे पर साजिश की आशंका जताई है. उन्‍होंने अफवाह फैलाकर हादसा कराने की आशंका जाहिर की है. साथ ही साजिश के एंगल से जांच कराने की मांग भी की है. 

'साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता' 
हर‍िद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मचने से 6 लोगों की जान चली गई. कई गंभीर रूप से घायल हो गए. स्‍वामी चिदानंद मुनि जी महराज ने हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. उन्‍होंने कहा कि मनसा देवी मंदिर में हुआ हादसा साजिश जैसा प्रतीत हो रहा है. सरकार को अफवाह फैलाने वालों की गहनता से जांच करानी चाहिए. अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. 

'अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जाए' 
स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने घटना का त्वरित संज्ञान लिया है. स्वामी चिदानंद मुनि ने उम्मीद जताई है कि सरकार के स्तर से जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि हम मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना संगम के तट से कर रहें हैं. स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि उत्तराखंड में लाखों लोग तीर्थयात्रा पर आते हैं. सरकार को तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. ताकि भविष्य में उत्तराखंड में कोई हादसा न होने पाए. 

'आजकल कई साजिशें रची जा रही हैं' 
स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा आजकल कई साजिशें रची जा रहीं हैं. साजिशों के चलते लोगों की जान जाती है और परिवार बिखरत जाते हैं. स्वामी चिदानंद ने कहा कि कई लोग चाहते हैं कि देश आगे बढ़े, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो काम बिगाड़ने में लगे रहते हैं. स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि तीर्थ पर किया गया पुण्य जितना फलदाई होता है उतना ही तीर्थ में किया गया पाप भी नास करता है. 

'उत्‍तराखंड सरकार पर पूरा भरोसा' 
स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड सरकार पर भरोसा है. सरकार ने उत्तराखंड में जब ऑपरेशन कालनेमी चलाया तो कई मुस्लिम बाबा के भेष में पाए गए. कई इमरान, सलीम और खान स्वामी श्याम बने पकड़े गए. स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा ऐसे लोग धर्म के साथ तीर्थ को भी बदनाम कर रहें हैं. स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई कड़ी हो जो नजीर बन सके. 

यह भी पढ़ें : Haridwar News: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, कई लोगों के हताहत होने की खबर, 20 से 25 की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड में कल 40 विकासखंडों में दूसरे चरण की वोटिंग, मौसम को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी

 

TAGS

Trending news

;