UP Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा में 24 घंटे का नॉनस्टॉप सेशन चली. आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने विकसित यूपी-2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर क्या कहा पढ़िए...
Trending Photos
UP Assembly Monsoon Session 2025: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में 24 घंटे का नॉनस्टॉप सेशन चला. आज सीएम योगी ने चर्चा का जवाब दिया. विकसित यूपी-2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में 187 वक्ताओं ने इस पर अपने विचार रखे हैं. मैं सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद देता हूं. अब हम लोगों की राय लेकर रणनीति बनानी है. यह जरूरी है कि सदस्य इसमें भाग लें और इसमें रुचि लें. इस चर्चा ने 24 घंटे में साबित किया है कि भले ही हमारी विचारधारा अलग हो पर प्रदेश के विकास के लिए हम सभी साथ हैं. ये इस चर्चा से संदेश निकला है.
नॉनस्टॉप चर्चा के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित होगा. इससे पहले चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद की विरोधियों पर हुई टिप्पणी से जोरदार हंगामा हुआ.
क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ?
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में पहली इंवेस्टर समिट का उद्धाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश अब पूरे देश की उम्मीदों का केंद्र बन चुका है. कल स्वतंत्रता दिवस के 78 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. पीएम ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को एक विकसित राज्य बनना है. हम सभी जानते हैं कि ऐसा तभी हो सकता है, जब सभी राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाएं. बीते 24 घंटे में सदन में हुई चर्चा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में एक योगदान है.
सपा पर सीएम योगी का निशाना
सीएम योगी ने कहा कि यूपी पूरे देश की ऊर्जा का केंद्र बिंदु है. यूपी देश का ग्रोथ इंजन है. इसके अलावा उन्होंने सपा पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कुछ लोग कुएं के मेंढक जैसे हैं. पीडीए का असल नाम है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी. दुनिया आगे बढ़ गई पर ये लोग अपने परिवार तक ही सिमटे हैं. सीएम योगी ने माता प्रसाद पांडेय पर भी हमला बोला.
संजय निषाद के बयान पर बवाल
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये फूलन देवी के हत्यारे हैं. विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान संजय निषाद ने ये बयान दे दिया. इस बयान का विरोध नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने किया. फिर हंगामा इतना बढ़ गया कि सपा विधायक वेल में आ गए और स्पीकर को माइक बंद करना पड़ा.
क्या बोले माता प्रसाद पांडेय?
विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि पहले भी मैंने कहा कि बिना सबूत के किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. फूलन देवी को किसने मारा ये सबको पता है. केस चला और जेल भी गया. आपने सीधे कहा कि सपा हत्यारे हैं. पक्ष-विपक्ष के हंगामे के बीच संजय निषाद नहीं रुक रहे थे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस वाक्य को प्रोसिडिंग से निकाल दें. सभी को पता है कि किसने मारा पूरा मामला चला?
यूपी में सौर ऊर्जा को बढ़ावा
यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में एके शर्मा ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा. यूपी की बिजली व्यवस्था को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बनाया जाएगा. 2047 तक बिजली और नगरीय व्यवस्थापन में उत्तर प्रदेश को रामराज्य के वैभव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि पिछले 7 दशकों में सिर्फ साढ़े आठ लाख किसानों को नलकूप दिए गए थे, जबकि वर्तमान सरकार ने बीते आठ साल में 15 लाख किसानों को नलकूप प्रदान किए हैं. 1.5 लाख मजरों का विद्युतीकरण किया गया है और 9,120 मेगावाट तापीय बिजली का उत्पादन हो रहा है.