Meerut News: मेरठ में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बड़ा एक्शन लिया है. भ्रष्टाचार और वसूली की शिकायतों पर एक ही थाने के 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पढ़िए पूरी डिटेल..
Trending Photos
Meerut News: मेरठ में एसएसपी ने भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इनमें ट्रैफिक पुलिस के 10 और परतापुर थाने के 11 पुलिसकर्मी शामिल हैं. इस कार्रवाई में 4 दरोगा भी शामिल हैं. जिन पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है, उनपर भ्रष्टाचार, वसूली, जनता और जनप्रतिनिधियों से अभद्रता जैसे गंभीर आरोप हैं.
SP सिटी की जांच में ये सभी पुलिसकर्मी आरोपित पाए गए हैं. एक अज्ञात शिकायत पत्र पर जांच के बाद एक्शन हुआ है.
पुलिस महकमे में हड़कंप
एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा के इस एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस पर आदेशों की अवहेलना कर गैर जिलों और गैर राज्यों की गाड़ियों को रोककर वसूली करने के आरोप लगे थे. हाल में कई जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं ने सार्वजनिक मंचों से आरोप लगाया था कि ट्रैफिक पुलिस, एसएसपी के स्पष्ट निर्देश के बावजूद बाहरी नंबर की गाड़ियों को रोककर मनमानी वसूली कर रही है.
क्यों हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई?
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आदेश दिया था कि बिना विशेष इनपुर और वरिष्ठ अफसरों की परमिशन के किसी भी बाहरी वाहन को रोका नहीं जाएगा, लेकिन शिकायतों के हिसाब से ट्रैफिक पुलिस के कुछ कर्मचारी इस आदेश की खुली अवहेलना कर रहे थे. जांच के दौरान साफ हुआ कि चेकिंग के दौरान कई पुलिसकर्मियों ने जनप्रतिनिधियों से न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि विरोध करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें: Etawah News: इटावा में इमाम समेत 5 गिरफ्तार, असलहे की खरीद-फरोख्त के खेल का ऐसे हुआ खुलासा