टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने मोहम्मद शमी पर कई विस्फोटक आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने अपनी इस पोस्ट में खुलासा किया है कि उनकी बेटी का एडमिशन अब एक इंटरनेशनल स्कूल में हो गया है. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर अपने बच्चे की बजाय एक 'रखैल' के बच्चों पर पैसे खर्च करने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने मोहम्मद शमी पर कई विस्फोटक आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने अपनी इस पोस्ट में खुलासा किया है कि उनकी बेटी का एडमिशन अब एक इंटरनेशनल स्कूल में हो गया है. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर अपने बच्चे की बजाय एक 'रखैल' के बच्चों पर पैसे खर्च करने का आरोप लगाया है.
स्टार क्रिकेटर की बीवी ने लगाए सनसनीखेज आरोप
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर आरोप लगाते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, 'अल्लाह का शुक्र है, आज मैं बहुत खुश हूं. मेरे दुश्मन चाहते थे कि मेरी बेटी का दाखिला अच्छे स्कूल में न हो, लेकिन अल्लाह ने सब ठीक कर दिया, क्योंकि उसका दाखिला एक इंटरनेशनल स्कूल में हो गया है. मेरी बेटी के पिता ने पूरी कोशिश की कि उसे अच्छे स्कूल में दाखिला न मिले.'
ये भी पढ़ें - तिहरे शतक ठोकने वाले बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास, उगल डाले दिल में दफन राज
'औरतबाजी के कारण बेटी की जिंदगी...'
हसीन जहां ने आगे लिखा, 'जिस बेटी का पिता अरबपति हो, वो पिता सिर्फ औरतबाजी के कारण बेटी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था. वह खुद की रखैलों के बच्चों को बड़े-बड़े स्कूलों में पढ़ा रहा है. कुछ रखैलों को लाखों के बिजनेस क्लास फ्लाइट में घुमा रहा है, लेकिन बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं निकाल रहा था. अल्लाह का शुक्र है कि देश में कानून है, वरना पता नहीं हमारे साथ क्या होता.'
क्रिकेटर और उनकी पत्नी के बीच विवाद
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 7 अप्रैल 2014 में हुई थी, जिसके कुछ सालों के बाद शमी की पत्नी ने उनपर दूसरी औरतों के साथ संबंध बनाने का आरोप लगाया था. हसीन जहां साथ ही मोहम्मद शमी पर बलात्कार जैसा गंभीर आरोप भी लगा चुकी हैं. बता दें कि साल 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें - शोक में डूबा खेल जगत... भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन
कोर्ट ने हर महीने चार लाख रुपये देने का आदेश दिया
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का भी आरोप लगाया था, लेकिन यह साबित नहीं हो सका. जुलाई 2025 में कलकत्ता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को उनकी वाइफ हसीन जहां और बेटी आयरा को घर खर्च के लिए हर महीने चार लाख रुपये देने का आदेश दिया है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को 1.5 लाख रुपए वाइफ हसीन जहां को और 2.5 लाख रुपए उनकी बेटी को देने का आदेश दिया है.