Sapna Choudhary Dance Reel: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने 'नीम का डाला टूट गया' गाने पर विदेश में इतना गजब का डांस किया कि वीडियो देख लोग इम्प्रेस हो गए. सपना चौधरी ने अनारकली सूट पहन ऐसे कमाल के एक्सप्रेशन और स्टेप्स दिखाए कि यूजर्स के चेहरे खिल गए. वीडियो पर लाखों व्यूज ऑरेडी आ चुके हैं. आप भी मत करिए मिस.