Girl Dance Reel: स्त्री फिल्म का 'कमरिया' गाना जबरदस्त हिट हुआ था. अब इसी गाने पर इस लड़की ने अंधेरा कर इतना कमाल का डांस किया कि देख लोग इम्प्रेस हो गए. लड़की के स्मूथ मूव्स और फ्लेक्सिबल स्टेप्स कमेंट्स में भर-भरकर तारीफ बटोर रहे हैं. एक यूजर ने तो लिखा- 'Better Than Movie'. वीडियो इंस्टाग्राम पर @_ahsii._ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देख लें..............................